एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’, ‘उरी’ और ‘सरदार उधम’ भी काफी चर्चा में रही. जिसके बाद अब वो फिर से ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) में लौट गए हैं. फिल्म में उन्होंने एक्टिंग नहीं की है बल्की नैरेटर की भूमिका निभाई है. बैकग्राउंड आवाज की मदद से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने जिस तरह से चीजों को समझाया है वह फिल्म का अहम हिस्सा बन गया है.

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म में अपनी आवाज से दर्शकों का मार्गदर्शन किया है. वो अपनी आवाज से दर्शकों को जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड को मार्मिक तरीके से समझा रहे हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल की नैरेटर की भूमिका अहम है क्योंकि उन्होंने फिल्म ‘सरदार उधम’ में उधम सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्होंने नरसंहार का बदला लेने वाले क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी. स्क्रीनिंग के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने सोशल मीडिया पर फिल्म की समीक्षा की और इसकी खूब तारीफ की. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म के बारे में लिखा ‘बहुत ही हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई एक अनकही कहानी. यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली फिल्म है. हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को पर्दे पर उतारने के लिए करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, आनंद तिवारी, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला को बधाई.’
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) की कहानी 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है. यह चेत्तूर शंकरन नायर के बारे में है, जो एक बहादुर बैरिस्टर थे, जिन्होंने युद्ध के मैदान के बजाय अदालत में ब्रिटिश शासन को चुनौती दी थी. फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक