एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज अपनी मां वीना कौशल (Veena Kaushal) का जन्मदिन मना रहे हैं. मां के जन्मदिन पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक प्यारा नोट लिखा है. एक्टर के अलावा छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने भी अपनी मां वीना को जन्मदिन की बधाई दिया है.

विक्की कौशल ने मां को दी जन्मदिन की बधाई

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने इंस्टाग्राम पर मां वीना कौशल (Veena Kaushal) के साथ एक प्यारी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में उन्होंने अपनी मां को गले लगा रखा है और दोनों के चेहरों पर प्यारी सी मुस्कान है. सूर्यास्त के समय के इस फोटो में सामने समंदर नजर आ रहा है. इस फोटो के साथ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने पोस्ट में लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो माते.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

सनी कौशल का पोस्ट

वहीं, बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने भी अपनी मां वीना को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो उनके लिए गाना ‘तुम जियो हजारों साल….’ गाते नजर आ है. इस वीडियो में सनी माइक लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं और उनकी मां बेहद खुश नजर आ रही हैं. सनी ने इस वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मां’.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

विक्की कौशल का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म ‘महावतार’ में नजर आएंगे. ‘महावतार’ चिरंजीवी परशुराम पर आधारित एक पौराणिक महाकाव्य है, जिसका निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं. यह फिल्म पहले क्रिसमस 2026 या फिर 2027 में रिलीज हो सकती है.