एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) की रिलीज को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. ये कहानी मराठा इतिहास के एक खास अध्याय को दिखाने वाली है. इसी बीच राज्यसभा के पूर्व सदस्य संभाजीराजे छत्रपति (Sambhajiraje Chhatrapati) ने फिल्म को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं.
राज्यसभा के पूर्व सदस्य संभाजीराजे छत्रपति (Sambhajiraje Chhatrapati) ने कहा कि फिल्म की तथ्यों की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए इसे रिलीज से पहले इतिहासकारों को दिखाया जाना चाहिए.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
फिल्म के ट्रेलर में महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक वाद्ययंत्र ‘लेजिम’ के साथ विक्की और रश्मिका को डांस करते हुए दिखा गया है. इस पर बात करते हुए संभाजीराजे छत्रपति (Sambhajiraje Chhatrapati) ने कहा कि फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और वीरता को दर्शाने का एक सराहनीय प्रयास है. उन्होंने फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर और उनकी टीम से पूरी फिल्म रिलीज से पहले दिखाने की मांग की.
रिलीज से इतिहासकारों को फिल्म दिखाने की उठी मांग
संभाजीराजे छत्रपति (Sambhajiraje Chhatrapati) ने ये भी कहा कि उन्होंने फिल्म निर्माताओं को इतिहासकारों से परामर्श लेने की सलाह दी है. उनका मानना है कि इस महत्वपूर्ण कहानी को पूरी दुनिया के सामने प्रामाणिक तौर से दिखाया जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने बताया कि अब तक फिल्म निर्माताओं ने इतिहासकारों से संपर्क नहीं किया है. उन्होंने ये भी कहा कि लेजिम महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है, लेकिन ये चर्चा करना जरूरी है कि ऐसे सीनों को दिखाया जाना चाहिए या नहीं.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
संभाजीराजे छत्रपति (Sambhajiraje Chhatrapati) ने कहा कि ऐसे सीन्स को शामिल करना छत्रपति संभाजी महाराज की गरिमा और ऐतिहासिक सटीकता से मेल खाता है या नहीं. इस पर विचार करने के लिए इतिहासकारों और विशेषज्ञों की राय लेना जरूरी है. संभाजीराजे ने फिल्म निर्माताओं से अपील की कि ऐतिहासिक लोगों का चित्रण हमेशा सम्मानजनक और तथ्यात्मक होना चाहिए. ये फिल्म अगले महीने 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर हर कोई एक्साइटेड है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक