Chhaava: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरते नजर आ रही है. बीतें 22 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. अब फिल्म का विरोध शुरू हो गया है. फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के रोल में दिखेंगे. फिल्म को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने चेतावनी देते हुए कहा, कि Chhaava को रिलीज से पहले इसे ‘एक्सपर्ट्स’ को दिखाया जाए. उन्होंने कहा कि फिल्म से आपत्तिजनक हिस्से हटा देने चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो ‘छावा’ को रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा. उदय सामंत ने X पर पोस्ट किया.
Saif Ali Khan Attack Case: शरीफुल इस्लाम नहीं है असली आरोपी! फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच, जांच में सामने आई ये बड़ी वजह
मराठा सम्राठ छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस हिस्टोरिकल ड्रामा पर उदय सामंत ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है ”यह खुशी की बात है कि धर्म और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक हिंदी फिल्म बनाई जा रही है.
छत्रपति का इतिहास दुनिया को समझाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं. हालाकि, कई लोगों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.” उन्होंने आगे लिखा, ”हमारा मानना है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और पारखी लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए.
महामहिम के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारा रुख यह है कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करें और आपत्तिजनक चीजें हटा दें.”इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि- ”अगला निर्णय फिल्म देखने के बाद लिया जाएगा, अन्यथा यह फिल्म रिलीज नहीं होगी!”
बता दें कि ‘छावा’ के ट्रेलर में एक गाने का हिस्सा दिखाया गया है, जहां विकी कौशल और रश्मिका हाथ में लेझीम लेकर नाच रहे हैं. लेझीम एक म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट होता है. इस पर आपत्ति उठाने वाले लोगों का कहना है कि तथ्यात्मक स्तर पर ये गलत है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक