हैदराबाद. बीबी से परेशान पतियों का दर्द अक्सर सुनने औऱ देखने को मिलता है. एक ऐसे ही पति ने पहले तो जीभर कर अपनी बीबी की गालियां खाई अब पीड़ित पति कोर्ट की शरण में पहुंच गया है.

दरअसल हैदराबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पीड़ित पति ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसको पत्नी की गालियों के एवज में मुआवजा चाहिए. ये अर्जी उसने विजयवाड़ा की एक अदालत में लगाई है. कोर्ट ने पीड़ित पति की अर्जी को संज्ञान लेते हुए उसकी पत्नी को नोटिस जारी किया है.

दरअसल पीड़ित पति कुमार ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि उनकी शादी चैतन्या के साथ 2017 में हुई थी लेकिन शादी के थोड़े दिन बाद ही दोनों का अलगाव हो गया. कुमार ने बताया कि चैतन्या उसे अक्सर गालियां देती थी. छोटे-छोटे घरेलू मामलों पर वह कलह करने के साथ साथ बात बेबात उसको गालियां देकर प्रताड़ित करती थी. कुमार ने घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत कोर्ट से मुआवजे की मांग की है.

उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उनको हुई मानसिक प्रताड़ना के लिए मुआवजा चाहिए इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पत्नी की गालियों से संरक्षण के लिए भी कोर्ट से गुहार लगाई है. अब मामले में अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी. वैसे अपनी तरह का ये देश में अनोखा मामला है जब एक पत्नी से पीड़ित पति ने कोर्ट से गालियों के बदले मुआवजे की मांग की है. ये तो कोर्ट ही तय करेगा कि उस पति को गालियों का मुआवजा मिलता है या नहीं लेकिन ये उन पत्नियों के लिए जरूर खबरदार करने वाली खबर है जो बात-बेबात अपने पतियों को त्रस्त करती रहती हैं. अगर आप भी ऐसी ही पत्नी हैं तो समझदार हो जाइए क्या पता आपके पतिदेव कब आपकी गाली के खिलाफ कोर्ट पहुंच जाएं और मुआवजे की मांग करने लगें.