कपूरथला. पंजाब में लगातार स्कूली बस की दुर्घटना के कैसे सामने आ रहे हैं हर दिन ऐसा कोई ना कोई मामला सामने आता है जिसमें स्कूल बस और उसमे बैठे हुए छात्र दुर्घटना का शिकार हुए रहते हैं बीते ही दिन एक बड़े सड़क हादसे में एक स्कूली छात्रा ने अपनी जान गवा दी वहीं आज सुबह फिर से ऐसा ही कुछ हुआ है।
ताजा मामला कपूरथला का सामने आया है, जहां सुभानपुर रोड पर गांव बूट के नजदीक कैंब्रिज स्कूल की बस और प्रिंस बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बसें सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकरा गई। इस हादसे में बच्चों को मामूली चोटें आई है जबकि स्कूल बस का कंडक्टर और महिला घायल हो गए। जब बस टकराई तो सभी छात्र बेहद डर गए थे। गाड़ी के अंदर चीख पुकार की आवाज आने लगी बच्चों को किसी तरह संभाला गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बादशाहपुर चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रिंस बस के ड्राइवर को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है। कहां लापरवाही हुई है इसकी जांच की जा रही है।
- झोलाछाप डॉक्टरों का मरीजों के साथ खिलवाड़, 16 साल की युवती की मौत, चिकित्सक फरार
- Todays recipe : मुरमुरे का भेल तो कई बार खाया होगा इस बार बनाएं मुरमुरे पुलाव, रेसिपी देखें यहां
- भूस्खलन से आदि कैलाश यात्रा मार्ग में फंसे यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू, CM धामी ने की मॉनिटरिंग
- मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं लिक्विड मशीन, तो पहले जान लें ये कितना है खतरनाक
- सिस्टम से कैसे जीतेगी आस्था? मंदिर जाने के लिए नहीं थी सड़क, कीचड़ वाले रास्ते में आदिवासी महिला हुई दंडवत, Video Viral