संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा के त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं दूसरा भाई अभी भी भोपाल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। इस घटना में अभी तक पुलिस ने सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाकी 8 लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 5 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने पर पर पूरा परिवार नाराज है और भूख हड़ताल पर बैठ गया है।

इसे भी पढ़ें : MP में दरिंदगी की हदें पार, 60 वर्षीय आदिवासी महिला से 5 ने किया गैंगरेप, दो नाबालिग भी शामिल, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि राजनीतिक रसूख के चलते घटना के 6 घंटे तक तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने शव रखकर चक्का जाम किया तब कहीं जाकर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। मामला पुरानी रंजिश का है, जिसमें मृतक के पिता की पहले ही हत्या हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें : आदिवासी महिलाओं ने तैयार की इको फ्रेंडली राखियां, कई शहरों में मांग

दरअसल पीड़ित परिवार सोमवार को एसपी से मिलने के लिए कलेक्ट्रेड पहुंचा था। वे एसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मुलाकात करना चाहते थे। लेकिन पीड़ित परिवार की एसपी से मुलाकात नहीं हुई। एसपी से मुलाकात न होने पर गुस्साए परिवार ने देर रात गांधी चौक नीमताल पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। विदिशा विधायक शशांक भार्गव को जब इस बात की जानकारी लगी तो वे देर रात मौके पर पहुंचे और परिवार से इस घटना के बारे में बात की। साथ ही उन्होने एसपी और जांच अधिकारियों से भी फोन पर चर्चा की। जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

इसे भी पढ़ें : MP में पहली बार सरकारी अस्पताल में होगा किडनी ट्रांसप्लांट, यहां 28 तारीख से होगी शुरुआत

पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी 9 आरोपियों में से सिर्फ एक की ही गिरफ्तारी हुई है। बाकी 8 खुले आम घूम रहे हैं। और पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं विदिशा विधायक शशांक भार्गव का कहना है कि शस्त्र लाइसेंस धारी आरोपियों के लाइसेंस निरस्त किए जाएं। शस्त्र जमा कराए जाएं और उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। 72 घंटे बाद अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भोपाल जाकर सीएम और गृहमंत्री से मुलाकात की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : मौसम : MP में फिर से बारिश का दौर शुरू, कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश