रायगढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2013 में बस्तर जिले के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शहीदों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन करने की घोषणा की है. पूर्व गृह मंत्री नंदकुमार पटेल एवं उनके पुत्र दिनेश पटेल झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए थे. शहीद स्व.नंदकुमार पटेल की धर्मपत्नी नीला पटेल ने कहा कि पति एवं बेटे दिनेश पटेल की असामायिक मृत्यु से घर में अंधियारा हो गया और हम अंदर से बिखर गए. हमें शासन से बहुत ज्यादा उम्मीदें है कि झीरम घाटी में शहीद हुए पीड़ितों के परिजनों को न्याय मिलेगा. उन्होंने इसके लिए शासन को धन्यवाद दिया.
शहीद स्व.दिनेश पटेल की धर्मपत्नी भावना पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विशेष जांच टीम गठित होने से न्याय की आस जगी है। स्व.नंदकुमार पटेल की पुत्री सरोजनी पटेल ने कहा कि झीरम घाटी के लिए विशेष जांच टीम गठित होने के बाद से मन को संतुष्टि मिली है कि जो भी दोषी हैं, उनका चेहरा सामने आएगा और हमें न्याय मिलेगा. स्वं नंदकुमार पटेल की पुत्री शशिकला पटेल ने कहा कि हम आशान्वित है कि एसआईटी के गठन के बाद जांच का परिणाम सामने आयेगा, दोषियों पर कार्रवाई होगी और हमें न्याय मिलेगा.