टुकेश्वर लोधी,आरंग(रायपुर)। आरंग में फायर ब्रिगेड नही होने से एक और दुकान जलकर खाक हो गई। घटना आरंग के ग्राम गुल्लू में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास की है. यहाँ पर कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।गनीमत ये रही कि बगल में स्थित एटीएम तक आग पहुँचने से पहले ही आग बुझा ली गई नहीं तो एटीएम में मौजूद लाखों रुपये भी इस आग के चपेट में आ जाते.
गांव वालों ने आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस और रायपुर फायर ब्रिगेड को दी. पुलिस तो पहुँच गयई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी का लोग घंटो इंतजार करते रहें. आग को भीषण रूप लेता देख आरंग पुलिस ने मार्ग से गुजर रहे रेत से भरी हाइवा को रोका उसके बाद पुलिस और गांववालों ने आग की लपटों में रेत डालकर आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह अभी सामने नही आई है. विडम्बना है कि आरंग क्षेत्र में कहीं भी आग लगती है तो उसे बुझाने के लिए रायपुर या महासमुंद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलानी पड़ती है, तब तक बहुत देर हो जाती है. क्षेत्र के लोगों की बहुत पहले से मांग है कि आरंग में फायर बिग्रेड की गाड़ी हो, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई है.
देखिए वीडियो