उत्तरप्रदेश। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार के अंतिम एक स्थान पर हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली.  यही नहीं सभा स्थल में लगाया माइक भी बंद हो गया. यह बातें खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर वीडियो साझा कर कही है. दरअसल भूपेश बघेल आज फूलपुर लोकसभा सीट में चुनाव प्रचार कर रहे थे. उन्हें पटेल नगर से शिवागढ़ जाना था. लेकिन भूपेश बघेल को शिवागढ़ मैदान में हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली. लिहाजा वे शिवागढ़ कार से पहुँचे. वहीं सभा स्थल पर जब पहुँचे तो उनका माइक बंद हो गया. इसे लेकर वहाँ के कुछ अधिकारियों से विवाद भी हुआ. लेकिन भूपेश बघेल फिर भी नहीं रुके उन्होंने वहाँ मौजूद जनता को उनके बीच जाकर संबोधित किया. मंच छोड़कर भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी पंकज के साथ सीधे जनता के बीच पहुँचे. उन्होंने बिना माइक लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
देखिए वीडियो