रायपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आज घोषणा-पत्र जारी किया भाजपाई बड़े गुस्से में हैं. भाजपा वाले इतने में गुस्से में हैं कि उन्होंने न सिर्फ विरोध जताया बल्कि घोषणा-पत्र को भी जला दिया. राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने घोषणा-पत्र जलाते हुए कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की.
दरअसल भाजपा ने यह कहते घोषणा-पत्र को आग के हवाले कर दिया कि इसमें कांग्रेस देश की सुरक्षा को कमजोर करने में लगी हुई है. कांग्रेस घोषणा-पत्र देशद्रोह की धारा 124 को हटाने की बात कही. भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि इसमें कांग्रेसियों ने अलगावादियों से बातचीत करने की बात कही. आतंकवाद के प्रति नरमी दिखाई. घोषणा-पत्र सेना का मनोबल गिराने वाला. ऐसे घोषणा-पत्र को जलाना ही बेहतर है.
देखिए वीडियो-