रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो 2014 चुनाव प्रचार के दौरान का.  उस वक्त का जब कांकेर में चुनावी सभा को मोदी ने संबोधित किया था. उस दौरान मोदी ने अपने भाषण में कालाधन का जिक्र किया. इसमें उन्होंने कहा था कि विदेशों में इतना कालाधन जमा है कि उसे भारत में ले आए तो आप सबके खाते में 15 से 20 लाख आ जाएगा.

हालांकि इस भाषण में सीधे तौर पर मोदी यह कहते हुए नजर नहीं आए थे कि 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद सभी को 15 लाख दिया जाएगा. लेकिन यही तो सियासत है आप करते रहिए, राजनीतिक खेल खेलते रहिए.

लेकिन कांग्रेस ने यूट्यूब पर मौजूद लिंक शेयर करते हुए भाजपा से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम तंज कसा है. कांग्रेस मीडिया संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांकेर के साथ-साथ ऐसी ही बात मोदी जी ने देश के अनेक स्थानों में आयोजित चुनावी सभा में कही थी. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी कही थी जहां नकली लाल किला बनाया गया था. नकली लाल किले की ही तरह मोदी जी का कालाधन वापस लाने का संकल्प भी नकली निकला.
देखिए वीडियो-

अब बात 1 करोड़ वाले उस इनाम की जिसे देने की बात भाजपा सांसद रामविचार नेताम की. हालांकि कांग्रेस ने मोदी के भाषण का लिंकर शेयर करने के बाद इनाम लेने से इंकार कर दिया. शैलेष नितिन ने कहा कि  गरीब खातेदारों, सब्जीवालों, ठेलेवालो, आम लोगों की गाढ़ी कमाई का गबन करके पाये गये एक करोड़ हमको नहीं चाहिये. हमें रामविचार नेताम के एक करोड़ नहीं चाहिये. इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक में बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा ने नार्को टेस्ट में रामविचार नेताम का एक करोड़ रू. देने की बात कही थी. हो न हो यह एक करोड़ रू. वही एक करोड़ है.

लेकिन सच कहे तो 1 करोड़ इनाम की राशि वैसे भी कांग्रेस के हिस्से अभी आई ही नहीं है. क्योंकि कांग्रेस ने जो लिंक शेयर किया है उसमें मोदी सीधे तौर पर किसी को भी पैसे देने की बात नहीं कर रहे हैं. मतलब कांग्रेस को अभी मोदी के भाषण वाले उस वीडियो को पाने के लिए और मेहनत करनी होगी जिसमें वाकई उन्होंने ये कहा या नहीं कि सभी को 15 लाख रुपये दिया जाएगा या सभी के खाते में 15 लाख आएगा.

खैर आप सभी के लिए खबर सिर्फ इतना ही है कि यह सब चुनावी बयान है या इसे राजनीतिक स्टंट भी कह सकते हैं. लिहाजा 1 करोड़ के इनाम से लेकर लिंक शेयर तक सब कुछ राजनेताओं के अपने सियासी चाल है जिसे आप बेहतर समझते भी हैं.

फिर से एक बार वीडियो देख सकते हैं-