रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष का कमान संभालने वाले विक्रम उसेंडी आज बतौर अध्यक्ष पार्टी कार्यालय में पहली बैठक लेने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को होने वाली यह बैठक विक्रम उसेंडी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि उसेंडी पहली बार पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक लेने जा रहे हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व ने चुनाव से पहले प्रदेश नेतृत्व का कमान सौंपकर एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. ऐसे में उसेंडी के लिए यह जरूरी है कि वो पार्टी में नया जोश भरकर जीत के लक्ष्य को हासिल करे.

लिहाजा आज बैठक से पहले विक्रम उसेंडी राजधानी रायपुर स्थित प्राचीन महामाया मंदिर पहुँचे.  मतलब पार्टी कार्यालय में कदम रखने से पहले विक्रम उसेंडी ने मां के दर पर कमद रखे. मंदिर पहुँचकर विक्रम उसेंडी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मां की पूजा की. विक्रम उसेंडी ने कहा कि मां से पार्टी की जीत के लिए मन्नत मांगी है. जीत की कामना मैंने की. मेरी कोशिश है कि मैं अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन करूँ. नेताओं और कार्यकर्ताओं के मुताबिक काम करूँगा. कार्यकर्ता नए उत्साह, उमंग और जोश के साथ फिर मोदी सरकार बनाने तैयार हैं.  आज की बैठक में विधानसभावार चर्चा होगी. हम कहीं भी कमजोर नहीं जीत का लक्ष्य अवश्य हासिल करेंगे.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IWGmTVRM73k[/embedyt]