दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से भाजपा विधायक भीमा मंडावी ने एक चुनावी सभा में अपना आपा खो दिया. उन्होंने आपत्तिजनक बयान देते हुए एक सरकारी अधिकारी को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए जूते से पीटने का ऐलान कर दिया.

भाजपा विधायक का यह शर्मनाक बयान गीदम में एक चुनावी सभा के दौरान आया. बस स्टैण्ड में हुई आमसभा में विधायक भीमा मंडावी ने कहा,

“सहायक आयुक्त बिल्कुल कांग्रेस का एजेंट है, समय मिलेगा तो उसके जूता ही जूता मारूंगा आज उसको बता देना. कांग्रेस का एजेंट बनकर यहां हर हॉस्टलों से पचास-पचास हजार रुपये बच्चियों का पैसा ले रहा है. उस दिन पता लग गया कि कैसा बच्चियों का पैसा क्यों काट रहा है मेरे को 51 हजार रुपये चंदा देना है.. खुलेआम बोल रहा है. आचार संहिता हटने दो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ उसके दफ्तर में जाकर एक-एक पैसे का हिसाब लूंगा.”

जिस दौरान भाजपा विधायक भीमा मंडावी इस तरह का हिंसात्मक और शर्मनाक बयान दे रहे थे उस दौरान उनके बाजू में ऐसा व्यक्ति मौजूद था जो कि खुद एक सरकारी अधिकारी रहा है. हम बात कर रहे हैं यहां पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी की, जो कि मंडावी के बाजू में खड़े चुपचाप सुन रहे थे. आपको बता दें ओपी चौधरी पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले रायपुर कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर भाजपा प्रवेश कर लिये थे. उन्हें पार्टी ने खरसिया से टिकट दिया था.

उधर इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद भाजपा के सभी नेताओं का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. यही वजह है कि चुने हुए जनप्रतिनिधी भी अब जिम्मेदार और निष्ठावान सरकारी अधिकारियों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि भाजपा लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुकी है. संबंधित अधिकारियों से मेरा आग्रह है कृपया अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की थाने में अविलंब शिकायत दर्ज कराएं. भूपेश बघेल की सरकार उन्हें पूरा कानूनी संरक्षण प्रदान करेगी.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FzbnEChljy0[/embedyt]