रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऐसे युवाओं की कमी नहीं जो अपनी पढ़ाई से इतर दुनिया में कुछ अलग कर छा जाने की हुनर रखते हैं. ऐसे ही तीन युवाओं से आप को हम मिलवाने जा रहे हैं. ये तीनों बचपन के मित्र हैं. लेकिन तीनों ही अलग-अलग संस्थानों से अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं. फिर भी इन तीनों में एक समानता है. ये समातना ये है कि किशोरपन से इन्हें फिल्म बनाने, पठकथा लिखने और एक्टिंग का शौक है. तीनों अब इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. इन तीन हुनरमंद युवाओं के नाम हैं सैय्यद शादान जिन्हें निर्देशन का शौक है. शादान वैसे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय रायपुर से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. इसी तरह पठकथा लेखन में कुछ नया करने को आतुर हैं नमन पेंचा. नमन पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि तीसरे जनाब हैं ऋषभ मुकिम. ऋषम बीबीए की पढ़ाई कर रहा है लेकिन शौक है एक्टर बनने का. इस तरह तीनों ही अब निकल पड़े हैं कुछ अलग करने. फॉक्स प्रोडक्शन के नाम से यूट्यूब चैनल बनाकर शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेन्ट्री फिल्में बनाकर इन दिनों खूब नाम कमा रहे हैं. आइए आपको मिलवाते हैं lalluram.com पर इन तीन हुनरमंद युवाओं से-