रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव आयोग की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. यहां आयोग की लापरवाही का नतीजा ये हैं कि सैकड़ों मतदात केन्द्र पहुँचने के बाद भी मतदान से वंचित हो जा रहे हैं. मतदान को लेकर सबसे अधिक शिकायत अब तक इसी मतदान केन्द्र से आई है. खबर ये हैं कि बोरियाकला हाऊसिंग बोर्ड में 1 हजार से अधिक मतदाता वोट देने से वंचित हो गए हैं. मतदाताओं को इसकी जानकारी तब हो रही है जब वे मतदान करने केन्द्र में पहुँच रहे हैं.
बोरियाकला के मतदान केन्द्र 243 और 244 के मतदाताओं के नाम विलोपित कर दिए गए हैं. इन दोनों बूथों को मिलाकर कुल 1061 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं होना बताया जा रहा है.
मतदाताओं का कहना है कि वे सालों से यहीं पर रहे हैं. और इस जगह पर मतदान करते आए हैं. उनका नाम कैसे विलोपित हुआ समझ परे हैं. वहीं मतदाता अभी मतदान केन्द्र के बाहर अपनी शिकायत लेकर बैठे हुए हैं. रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.
सुनिए मतदान से वंचित मतदाताओं को-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mPYzE22HmrU[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=s6fuNuGqFOI[/embedyt]