पुरूषोत्म पात्रा, गरियाबंद। कभी-कभी शिकारी को शिकार करना भारी पड़ जाता है. स्थिति ऐसी बन जाती है कि शिकार के चक्कर में शिकारी ही फंस जाता है. गरियाबंद में कुछ ऐसा ही हुआ. इस तमाशा को देखने के लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना मिलते ही अधिकारी भी दल-बल के साथ पहुँच गए.

मामला दर्रीपारा इलाके की है. जहां आज एक तेंदुआ शिकार की लालच में फंस गया. तेंदुआ पहुँचा तो था बंदर कर शिकार करने लेकिन बंदर तो बच निकला लेकिन शिकारी तेंदुए की जान आफत में पड़ गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दर्रीपारा बस्ती से लगे तलाब छोर पर बंदर बैठा हुआ. तभी एक तेंदुआ बंदर की ओर दौड़ पड़ा. बंदर भी उछल-कुद करते हुए रियासी इलाके के पेड़ में जा चढ़ा. लेकिन शिकार के लालच में तेंदुआ ने उस पेड़ पर छलांग लगा दी जिसमें बंदर बैठा हुआ. लेकिन बंदर को पकड़ना आसान नहीं था. तेंदुए के छलांग थे बंदर ने दूसरे पेड़ में छलांग दी. और बेचारा शिकारी तेंदुआ कमजोरी टहनियों के बीच जा फंसा.

इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुँच गए. लोगों पर तेंदुआ हमला न कर दे लिहाजा तमाशबीनों को वहां से हटा दिया गया है. जबकि तेंदुआ को बचाने की कोशिश की जा रही है.

आप वीडियो देखिए…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IDqZFCNQ1Q0[/embedyt]