कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दस फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों के बीच डर की वजह चेहरे पर खुशी नजर आई। वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के के बाद भी रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची तो मगरमच्छ को देखने के लिए सभीग्रामीण कामकाज छोड़ कर इकट्ठा हो गए । इसके साथ ही मगरमच्छ के साथ सेल्फी भी लेने लगे।
दरअसल ये मामला शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के गिलटोरा गांव का है। जहां से बहने वाले नाले पर बने रपटे में एक 10 फीट लंबा मगरमच्छ आज सुबह ग्रामीणों को दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों की मगरमच्छ देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं लोगों द्वारा मगरमच्छ के साथ सेल्फी भी ली गई। इसी बीच मगरमच्छ द्वारा बार बार अपने ताकतवर जबड़े को खोलकर डराने का भी काम किया है।
Road Accident: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री हुए घायल
मिली जानकारी के अनुसार मगरमच्छ होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दे दी गई। लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम नहीं पहुचीं है। बताया गया है कि गांव के पास माधव सरोवर नाम का एक डेम है, उस डेम में कई मगरमच्छ हैं। संभवत उसी डेम से निकलकर मगरमच्छ गांव तक पहुचा होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक