रायपुर/भानूप्रतापुर। रविवार 29 सितंबर की रात मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने लगी. इस दौरान जब आकाश में जोरदारल गर्जना हुई, तो बस स्टैण्ड में खड़ी बस के ऊपर 11 हजार केवी बिजली का तार टूटकर गिर गया. इस घटना के बाद में बस में आग लग गई, लेकिन उसे जब तक बुझा पाते, वह पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है. आग की लपेटे दुर्गा पंडाल की ओर बढ़ने लगी. तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई. लेकिन गाड़ी नहीं पहुँच पाई. क्योंकि पता चला कि गाड़ी ख़राब है.
वहीं आग बुझाने के दौरान दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. भानूप्रतापपुर एसडीओपी का कहना है, कि घायलों की स्थिति सामान्य है. किसी तरह से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. वहीं उन्होंने दुर्गा पंडाल में भी आग-जनी से इंकार करते हुए कहा कि, दुर्गा पंडाल भी सुरक्षित है, आग की लपेटे वहाँ तक नहीं पहुँची है. फिलहाल वहाँ पर हालात नियंत्रित है. आग को बुझा ली गई