नोएडा. सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के पर्थला गांव से दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर एक मासूम की वीडियो बनाते समय जान चली गई. दरअसल, फर्रुखाबाद निवासी ब्रजेश अपनी चार बेटियों और 12 साल के बेटे के साथ पर्थला गांव में किराए के मकान में रह रहे हैं. वह अपनी बहनों के साथ घर पर गले में दुपट्टा डाल कर वीडियो बना रहा था.

वीडियो बनाते दौरान अचानक जैसे ही वह नीचे कूदा दुपट्टा उसके गले में कस गया. ये देखकर बहनों का शोर सुनकर स्वजन उसे उपचार के लिए नजदीक के एसआरएस अस्पताल ले गए,जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें – पत्नी और बच्चे की हत्याकर फरार हुआ पति, शव के पास मिली चिट्ठी से पुलिस परेशान…

बताया जा रहा है कि मासूम कमरे में सामान रखने के लिए बनाए गए स्लैब पर रखे बक्शे पर चढ़ा था और गले में दुपट्टा बांधकर हवा में उड़ने का वीडियो बना रहा था. दुपट्टे के एक सिरे को उसने एक जगह से बांध रखा था. कूदने समय दुपट्टा गले में फंस गया और बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद घर में मातम का माहौल है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक