गांव में एक व्यक्ति के घर के अंदर एक साथ सैकड़ों की संख्या में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. जिस घर से सांप मिले उस घर वाले भारी दहशत में है. हालांकि सूचना पर गांव पहुंचे एक सपेरे ने सभी सांपों को अपने साथ ले गया. वन विभाग का दावा है सभी सांपों को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है. क्षेत्र में सांपों को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.

अम्बेडकरनगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के मदुआना गांव में एक किसान के घर से सैंकड़ो की संख्या में अचानक सांप मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल घर के भीतर मिट्टी से बना बर्तन रखा हुआ था और उसी बर्तन को सांपों ने अपना ठिकाना बनाया. परिवारवालों के मुताबिक कई दिन से घर के भीतर से एक अजीब सी आवाज आया करती थी. लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया. पुराना चावल पकाने के लिए जब महिला मिट्टी के बर्तन के पास गई तो वहां रखे मिट्टी के घड़े के भीतर का नजारा देख होश उड़ गए, क्योंकि जिस बर्तन में चावल हुआ करता था उसे सांपों ने अपना ठिकाना बना लिया था. जैसे ही इतनी बड़ी संख्या में सांप मिलने की सूचना बाहर पहुंची तो आस-पास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें – मंत्री को चूहे ने काटा, सांप काटने के डर से अस्पताल में हुए भर्ती, रातभर रहे बेचैन, सुबह डॉक्टर ने…

ग्रामीणों ने सांप मिलने की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही किसी ने एक सपेरे को जानकारी दे दी मौके से पहुंचा सपेरा सभी सांपो को पकड़कर अपने साथ लेकर चला गया. सुबह से लेकर शाम तक वन विभाग की टीम सांप और सपेरे को ढूढती रही न तो सांप मिले और न ही सपेरा. वन विभाग की टीम का दावा है कि सभी सांपों को सपेरे ने सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक