पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में छुरा-पिपराही मार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। पुल पर तेज बहाव में मोटरसाइकिल निकालने का प्रयास कर रहे एक युवक का बेलेंस बिगड़ गया और वह बाइक सहित नदी में बह गया।

जानकारी के अनुसार, पुल के ऊपर से दो युवक मोटरसाइकिल को पैदल लेकर पार करने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही दोनों किनारे पहुंचने ही वाले थे, बाइक पकड़े हुए युवक का संतुलन टूट गया और वह पानी में गिर गया। इस दौरान दूसरा युवक किनारे पर खड़ा रह गया और मदद करने की पूरी कोशिश की। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसकी बाइक नहीं मिली।

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण त्रिवेणी संगम और आसपास के जलस्तर में तेजी से बढ़ रहा है। लक्ष्मण झूला और कुळेश्वर महादेव मंदिर चबूतरा तक संगम का पानी पहुंच गया है।

देखिये वीडियो-