रणधीर सिंह, छतरपुर। यह खबर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो कि गुटखा, पान खाते हैं या फिर जिनकी कहीं भी थूकने की आदत है। आपकी यह आदत आप के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। छतरपुर पुलिस ऐसे लोगों से न सिर्फ सड़क साफ करवा रही है बल्कि उन्हें सरेआम मुर्गा ेबना कर हिदायत के साथ ही दंड भी दे रही है।
दरअसल थूक से भी कोरोना फैल सकता है लिहाजा पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरु कर दी है जो पान-गुटखा खाकर कहीं भी थूक देते हैं। बड़ामलहरा में सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चलाई है। ऐसे सभी लोग जो सड़क पर थूक रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके हाथ से सड़क साफ कराया और उन्हें बतौर दंड मुर्गा भी बनवाया।
आपको बता दें जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है जिसके मद्देनजर अब कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने थूकने वालों पर भी सख्ती बरतनी शुरु कर दी है।