नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रोड रेज का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं. दरअसल यहां बाइकर्स के एक ग्रुप से बहस होने के बाद SUV सवार ने पहले बाइक का पीछा किया और इसके बाद उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. अर्जुनगढ़ (साउथ दिल्ली) मेट्रो स्टेशन के पास हुई इस घटना का वीडियो बाइकर्स ग्रुप के एक मेंबर के कैमरे में कैद हो गया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फिलहाल घायल श्रेयांस की हालत खतरे से बाहर

पीड़ित बाइकर श्रेयांश ने बताया कि वो अपने 8 से 10 साथी बाइकर के साथ रविवार को दिल्ली से गुरुग्राम आए थे और जब वे वापस लौट रहे थे तो अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पीछे एक SUV सवार बाइकर्स के पास आया और रैश ड्राइविंग करने लगा. उसने एक अन्य साथी से बहस की और गालीगलौज के बाद धमकी देने लगा. श्रेयांस ने बताया कि इसके बाद मेरे साथियों ने उसे आराम से गाड़ी चलाने को कहा. मेरे साथी भी थोड़ा स्लो ड्राइविंग करने लगे, लेकिन मैं उनसे आगे निकल गया. तब SUV सवार ने मेरा पीछा किया और तेज गति में मेरी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया. श्रेयांस को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि हेलमेट के कारण उसकी जान बच गई. 20 वर्षीय घायल बाइकर श्रेयांस पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में रहता है और ग्रेजुएशन कर रहा है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने ‘हरिजन’ शब्द के स्थान पर ‘डॉ अम्बेडकर’ शब्द इस्तेमाल करने का लिया फैसला

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार चलाएगी ‘हर हाथ तिरंगा’ अभियान, रखरखाव के लिए 375 ‘तिरंगा सम्मान समिति’ का गठन

अब तक नहीं हो सकी है आरोपी की गिरफ्तारी

दिल्ली में अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास हुई इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. हालांकि, अब तक SUV सवार को गिरफ्तार नहीं जा सका है. बाइकर्स के कैमरे में उसकी कार का नंबर कैद हो गया है. दिल्ली पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर ली है. पुलिस ने बाइक सवारों से लिखित शिकायत देने के लिए भी कहा है. फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.