अहमदाबाद.  गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भंगवत मान ने शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली, इस यात्रा में उमड़े जनसैलाब से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है.

  पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी का निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात पर है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है, हाल ही में गुजरात के कई निकाय चुनावों में AAP को अच्छा रिस्पांस मिला था, ऐसे में अब पार्टी नेता वहां पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

आप की तिरंगा यात्रा में शक्ति प्रदर्शन

तिरंगा यात्रा की शुरुआत निकलो खोडियार माता मंदिर से तीन किमी लंबी इस तिरंगा यात्रा में लोग हाथों में तिरंगा लिए बड़ी संख्या में शामिल हुए और ‘पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से’ के नारे लगाए. आप की तिरंगा यात्रा में कलाकारों ने एक तरफ तो गुजरात लोकनृत्य की प्रस्तुती दी, तो दूसरी तरफ कलाकारों की ओर से पंजाब लोक नृत्य भंगड़ा किया.

जानिए क्या कहां “मफलर मैन” अरविंद केजरीवाल ने

अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा के दौरान केजरीवाल ने कहां कि किसी को हराने नहीं, गुजरात को जिताने आया हूं. हमें गुजरात और गुजरातियों को विजयी बनाना है. हमें गुजरात में भ्रष्टाचार को समाप्त करना है.

जानिए क्या कहां “स्पाइडर मैन” भगवंत मान ने

इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने झंडे गाड़े हैं. अब दिल्ली और पंजाब तो हो गया है यानी उनकी सरकार बन गई है. ऐसे में अब वो गुजरात की तैयारी कर रहे हैं. वहीं AAP ने दावा किया कि गुजरात में उनकी लहर दिख रही है.