बाराबंकी. यूपी विधानसभा के नतीजे घोषित हुए अभी दस दिन ही हुए हैं और भाजपा विधायक पहले से ही अपना रवैया और अहंकार दिखा रहे हैं. हैदरगढ़ विधानसभा सीट से जीते भाजपा विधायक दिनेश रावत लोगों को यह कहते हुए सुने गए कि जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया, उन्हें उनसे किसी एहसान की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने कहा, “इन लोगों को किसी भी तरह की मदद या सहायता के लिए मेरे पास नहीं आना चाहिए. मैं केवल उन्हीं की मदद करूंगा जिन्होंने मुझे वोट दिया है.” इस भाषण का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रावत ने अपने सपा प्रतिद्वंद्वी को 25,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. वे पहली बार विधायक बने हैं.
इसे भी पढ़ें – VIDEO : भाजपा विधायक ने की बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी, AAP ने की चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध की मांग
संपर्क करने पर भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “इन नए विधायकों को उनकी शानदार जीत के बाद सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. हालांकि, हम उन्हें विनम्र होने और लोगों के साथ सम्मान का व्यवहार करने के लिए कह रहे हैं.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक