शशांक द्विवेदी,खजुराहो। दुनिया में अपनी ऐतिहासिक विश्व धरोहर के रूप में अपनी अलग पहचान के रूप में विश्व विख्यात खजुराहो अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है। खजुराहो में हर साल सैकड़ों शादियां होती हैं, जिनमें देश के साथ विदेश से भी लोग यहां आकर शादी के बंधन में बंध रहे हैं, हाल ही में कुछ समय पहले दो शादियां हुई जिनमें देशी दुल्हन के साथ विदेशी दूल्हे ने सनातन पद्धति से अपने दाम्पत्य जीवन की नई शुरुआत की।

90% दिव्यांग, उठने बैठने में भी असमर्थ, लेकिन जज्बा ऐसा की कार को ही बनाया डॉक्टर चैंबर, बिना छुट्टी लिए सालों से कर रहे मरीजों का इलाज

वहीं आज एक बार फिर जिसमें देशी दुल्हन का दिल अमेरिकन दूल्हे पर आया है। मध्यप्रदेश के खंडवा की रहने वाली प्रांजलि जिन्होंने स्नातक डिग्री करने के लिए अमेरिका में दाखिला लिया और इसी दौरान ब्रांडन के साथ प्रांजलि को प्यार हो गया। धीरे-धीरे बात आगे बढ़ी और उसके बाद दोनों तरफ से परिवारों की सहमति के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। आज प्रांजलि और ब्रांडन ने भारतीय सनातन संस्कृति से शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ही परिवारों ने गाजे बाजे के साथ नाच गाकर बारात के साथ शादी की अन्य रश्म को पूरा किया।

आखिर खजुराहो को ही क्यों चुना शादी के लिए

लड़की के मामा ने बताया कि उन्होंने खजुराहो को ही इसलिए चुना क्योंकि खजुराहो में आकर शादी के साथ साथ इतिहास संस्कृति और सभ्यता को जानने का मौका भी मिलता है। और टूरिज्म भी प्रमोट होता है। इसी तरह से बारात में भी 40 से 45 अमेरिकन हैं वहीं शादी की सारी रश्म सनातन हिन्दू रीति रीवाज से कि गई हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m