नेहा केशरवानी, रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने एक अफसर से गाली गलौज की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. कचरे की समस्या को लेकर सांसद अधिकारी पर भड़के. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के सांसद पर तंज कसा और आपत्ति जताई. कांग्रेस ने सांसद सुनील सोनी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया है.

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों ने सांसद सोनी से कचरे की समस्या को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद सांसद सोनी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. सांसद कचरे के ढेर को देखकर भड़क गए और वहीं सबके सामने अफसर को फोन घुमा दिए.

सांसद ने फोन पर अफसर को अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं अफसर ने मौके पर नहीं आने के लिए माफी मांगी, लेकिन सांसद वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि काहे की माफी चाहते हो. तुमको…@@@….सांसद जा रहा है, तुम्हारे सामने, बात कर रहा है उसके बाद भी नाटक करते हो. अफसर ने कहा, वह हाजिर हो जाएगा.

सांसद ने कहा, क्या हाजिर हो जाउंगा. मैं सवेरे आउंगा. यहां आओ, खड़े हो, यहीं खड़े होकर ठेकेदार को बुलाओ वह कौन है. ब्लैकलिस्ट करो…@@…वहीं बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने LALLURAM.COM से बातचीत में कहा कि जनरली बातचीत की भाषा में…@@… शब्द मुंह से निकल जाता है, पिछले ढाई महीने से अफसर कह रहे थे, साफ सफाई हो गई है, स्पॉट पर जाकर देखा तो कचरा साफ नहीं हुआ था. वही हाल था, इसलिए मैंने अफसरों को डांटा है, नाराजगी व्यक्त की है.

वहीं कांग्रेस ने कांग्रेस ने वीडियो जारी कर आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि भाजपा को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. अपना आपा खो चुके हैं, मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. अक्सर अफसरों को हड़काते हैं, डराते हैं, धमकाते हैं.

विष्णुदेव साय का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें इसके पहले 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें साय किसी अधिकारी को फटकार लगाते नजर आए थे. वीडियो में विष्णुदेव साय ने अधिकारी को जमकर गाली गलौज भी की थी. बात यहीं खत्म नही हुई साय ने अफसर का सिर कलम करके गाड़ देने तक की बातें कह दी थी.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus