रायपुर. बाबा रामदेव के आपने अब तक कई इंटव्यू देखे होंगे. लेकिन आपने शायद ये इंटरव्यू नहीं देखा होगा, जिसमें वे अपने आलोचकों से कह रहे है कि आलोचक जाएं भाड़ में, वो अपनी ऐसी-तैसी कराएं.

ये इंटरव्यू मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा ने लिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बाबा रामदेव से कई तीखे सवाल किया. इस वीडियो को अब तक 1,423,959 लोग देख चुके है. इस इंटरव्यू में बाबा रामदेव की पूरे स्वदेशी व्यापार के बारे में विस्तार से बताया है.

इस इंटरव्यू में बाबा रामदेव यह भी कहते हुए सुने जा सकते है कि वे बहुत पंगेबाज आदमी है. आपने भी यदि ये इंटरव्यू नहीं देखा है तो ये पूरा वीडियो जरूर देखे

जाने बाबा के बारे में ये 10 खास बातें

  1. बाबा रामदेव या स्वामी रामदेव के जन्म का नाम रामकृष्ण यादव है.
  2. इनका जन्म 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था.
  3. बाबा रामदेव को योगगुरु के नाम से जाना जाता है और दुनियाभर में योग के मुख्य प्रचारक के तौर पर देखा जाता है.
  4. इसके अलावा बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के संस्थापक हैं.
  5. बाबा रामदेव ने 1995 में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की.
  6. 2003 में धार्मिक चैनल आस्था टीवी ने बाबा रामदेव के योगा को दिखाना शुरू किया जिससे इनके अनुयायियों की संख्या बढ़ने लगी.
  7. योगगुरु के रुप में लोकप्रिय होने के बाद बाबा रामदेव देश से बाहर भी योग सिखाने लगे। अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी को बाबा रामदेव ने योगा सिखाया.
  8. बाबा रामदेव ने 2006 में पतंजलि योगपीठ की स्थापना की थी.
  9. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद तेजी से भारतीय कंज्यूमर गुड्स मार्केट में पैठ बना रही है.
  10. कंपनी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद की 2016-17 में बिक्री करीब 10 हजार करोड़ रुपए थी.