मनोज यादव,कोरबा। जिले के बालाजी ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज से बीती रात मिलने पहुंचे दो युवकों का सुरक्षाकर्मी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के ऊपर हाथापाई पर उतार गए. गार्ड ने युवक की बेल्ट, लास घुसे से जमकर पिटाई कर दी. जवाब में युवक ने भी गार्ड पर हाथापाई की. इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में अस्पताल पहुंचा था. वहीं घटना के बाद कंपनी ने सुरक्षाकर्मी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया है.
सुरक्षाकर्मी स्वराज कुमार की माने तो अस्पताल में भर्ती मरीज से परिजन मिलने आए हुए थे. इस दौरान पहले उससे युवक ने बदतमीजी की उसके बाद मारपीट पर उतारू हो गया. जब बात नहीं बनी तो उसने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसने बताया कि मरीज से मिलने का समय खत्म हो चुका था. इसलिए मिलने से मना किया गया तो हाथापाई पर उतर आया.
बालाजी ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज से मिलने पहुंचे दोनों युवक शराब के नशे में थे. मारपीट की घटना के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. बालाजी ट्रामा सेंटर अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दी गई है.
https://youtu.be/F3aUrRfD3io
बालाजी ट्रामा सेंटर के सुरक्षा इंचार्ज पवन कुमार राजपूत ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन के साथ मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे जहां हस्तक्षेप के बाद माहौल को शांत कराया गया. इस घटना की बाद सुरक्षाकर्मी स्वराज कुमार को काम से निकाल दिया गया है.