कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शहर के गांधी कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसी के पति द्वारा मारपीट और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद विवाहिता को गंभीर हालत में उसके मायके वालों ने शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पीडि़त विवाहिता ने बताया कि वह डबरा की रहने वाली है और उसकी शादी घाटी गांव के रहने वाले शिशुपाल से कुछ माह पूर्व हुई थी। उसका पति शिवपुरी के स्वास्थ विभाग में लेब टेक्नीशियन है। वह अपने पति के साथ शिवपुरी की गांधी कॉलोनी में रह रही थी। परन्तु उसका पति लगातार दहेज को लेकर वाद-विवाद करता रहता था। जब चाहे उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट भी करता, लेकिन वह चुप रहती थी। बीते रोज जब वह अपने मायके वालों के साथ रात में वीडियो चैट पर बात कर रही थी तभी उसका पति शिशुपाल घर आया और उसने घर की लाइट बंद कर दी और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। पति की बर्बरता इतने पर ही नहीं रुकी उसने हैवान का रूप धारण कर उसके अप्राकृतिक कृत्य को भी अंजाम दिया।

बची विवाहिता की जान
पीडि़ता के चाचा लोकेंद्र कदम निवासी डबरा ने बताया कि कुछ माह पूर्व हमने ज्योति की शादी बड़े धूमधाम से शिशुपाल के साथ की थी। ज्योति अपने पति के साथ शिवपुरी में रह रही थी। ज्योति के पति और ससुरालियों द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। बीती रात में घर की कुछ बेटियों और महिलाओं के साथ ज्योति की वीडियो चैट पर बात चल रही थी। लेकिन अचानक वीडियो चैट पर अंधेरा छा गया और ज्योति की चीखने की आवाज आने लगी, जिससे वह घबरा गया और आनन-फानन में उन्होंने शिवपुरी में रहने वाले अपने रिश्तेदारों सहित ज्योति के मकान मालिक को सूचना दी। जहां दरवाजा तोड़कर ज्योति को बाहर निकाला गया। ज्योति के चाचा ने बताया अगर ज्योति की चीखने की आवाज वीडियो चैट पर सुनाई नहीं देती तो ज्योति के साथ बड़ी घटना भी हो सकती थी।

सास-ससुर पर दहेज एक्ट
वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि पीडि़त महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज एक्ट सहित अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पीडि़ता के सास-ससुर पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। वहीं शिशुपाल की तलाश की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus