मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पश्चिम रेलवे के 57 वर्षीय मुख्य Loco Pilot ने लोकल ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दिया है. 57 वर्षीय मुख्य Loco Pilot ने मुंबई के विले पार्ले स्टेशन पर पटरी पर लेटकर कथित रूप से आत्महत्या किया है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दिया है. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि Loco Pilot ट्रैक पर नीचे कूदता है और ट्रैक पर लेट जाता है और बाकी सभी यात्री उसे देखते रह जाते हैं. इस घटना को देखने वाले सभी लोग सदमे में हैं. पटरी पर कूदने से कुछ समय पहले वह आम यात्रियों की तरह प्लेटफॉर्म पर घूम रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अचानक ये कदम उठा लिया. Read More – आपको भी अगर बच्चे को अकेले घर में छोड़ के जाना पड़ रहा है, तो उन्हें जरूर सीखाएं ये सभी बातें …
इस घटना के बारे में बताते हुए अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को हुई यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. मृतक राकेश कुमार गौड़ के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …
हालांकि, पश्चिम रेलवे के पीआरओ ने आत्महत्या में सभी प्रकार के कोणों से इंकार करते हुए दावा किया है कि निरीक्षक द्वारा उठाया गया कदम काम से संबंधित तनाव से प्रेरित नहीं था. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
रेलवे के ग्रुप में ये मैसेज हो रहा वायरल
चर्चगेट के चीफ लोको इंस्पेक्टर ने लोकल ट्रेन के आगे सुसाइड किया. दो बेटियाँ को पढ़ा लिखा कर बड़ी मेहनत से बड़ा किया. एक बेटी का अमेरिका में जॉब मिल गया. बेटी ने खुश होकर पापा को घूमने के लिए अमेरिका बुला लिया. जब ये भाई अमरीका में थे. उस दौरान उनके एक मोटरमैन से SPAD(लाल सिग्नल पार) हो गया. फिर क्या था, एक कर्मचारी अमेरिका कैसे जा सकता हैं ? वापस आते ही इस कर्मचारी को SF5 दे कर टॉर्चर किया गया. इन्होंने बोला मैं राजीनामा देने के लिए तैयार हूं. लेकिन इसके ऊपर बैठे अधिकारी बोले पहले चार्जशीट क्लियर करो उसके बाद में रिटायरमेंट लो. इस वायरल मैसेज में ये भी दावा किया गया है कि इस कर्मचारी ने अधिकारीयो की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक