आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल वाहनों में क्षमता से तीन तीन गुना अधिक बच्चों को बैठाकर जोखिम भरा सफर कराया जा रहा है। ऐसी स्थिति तब है जब पिछले दिनों गुना जिले में बस हादसा होने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ओवरलोड और अन फिट वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

खेत में पाइप डालने को लेकर विवाद: दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा, महिलाएं भी जख्मी, मारपीट का वीडियो वायरल

ताजा मामला विजयपुर नगर का है, जहां शुक्रवार को एक निजी स्कूल वाहनों में क्षमता 10 से 12 बच्चों की है। लेकिन, इसमें 30 से 35 बच्चों को ले जाया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चों की भीड़ को गाड़ी में जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर ले जाया गया। हैरान कर देने बाली बात यह रही कि, जितने बच्चे इस स्कूल वाहन की सीट पर बैठाए गए उससे दो गुना बच्चों को यहां वहां खड़ा करके और लटकाकर ले जाया गया।

स्थानीय लोगों की माने तो रोजाना निजी स्कूलों की कई गाड़ियां इसी तरह से बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरकर ले जाती हैं, लेकिन, जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। स्कूल वाहन नियमों का खुलेआम उलंघन कर रहे हैं, जिन वाहनों की कैपिसिटी 10 से 12 बच्चों को ले जाने की है, उनमें 30 से 35 बच्चों को बिठाया जा रहा है, रोजाना इसी तरह से बच्चों को ले जाया जाता है, इससे बच्चे तो परेशान है ही हादसा होने का डर भी बना रहता है। यहां जो जिम्मेदार है वह आंखें बंद किए हुए बैठे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H