बिलासपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने पर कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पुलिस पर सीधे टीएस सिंहदेव का समर्थक होने पर सजा देने का आरोप लगाया है.
बता दें कि सिंहदेव के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर सिम्स के टेक्नीशियन से मारपीट पर सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही विधायक शैलेष पांडेय पंकज सिंह के साथ थाने पहुंचे थे. पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में पुलिस के जरिए सरकार पर तीखा हमला किया.
विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि पंकज सिंह के खिलाफ पुलिस ने बिना जांच के एफआईआर दर्ज करने की बात कही. जानकारी लेने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऊपर से आदेश आया था. यह आदेश किसने दिया था, यह बताने को कोई तैयार नहीं है. हमने कहा कि सिंहदेव के लोग हैं, इसलिए क्या बार-बार एफआईआर दर्ज कर रहे हो.
पूर्व में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि गरीबों को चावल बांटता हूं तो एफआईआर हो जाती है. पंकज सिंह गरीबों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचता है तो एफआईआर दर्ज हो जाता है. कभी पूछते ही नहीं हो. यह तो राजनीतिक षड़यंत्र जैसा लग रहा है. पुलिस की कार्यवाई दुर्भावनापूर्ण है.
देखिए वीडियो :