रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने है। प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपना चुनावी अभियान भी शुरू कर दिया है। इस बीच पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री की राग छेड़ दी है। पूर्व मंत्री सिंघार ने कहा कि सरकार आने पर कांतिलाल भूरिया को मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं अपनी बात नहीं कर रहा हूं,मैं समाज की बात कर रहा हूं, इसलिए कह रहा हूं कि प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बने।

छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा पर सियासत जारी: कमलनाथ के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कथा पर नहीं, कांग्रेस के इच्छाधारी हिंदू पर आपत्ति

दरअसल धार जिले के बदनावर के कोटेश्वर व बोरदा में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक महोत्सव के तहत जननायक टंट्या मामा की मूर्ति के अनावरण अवसर पर पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार पहुंचे थे। इस दौरान बाइक रैली निकाली गई। अनावरण के बाद सभा को संबोधित करते हुए पूर्व वन मंत्री सिंगार ने यह बात कही।

पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं नेताओं का चहेता नहीं हूं, मैं अपने लोगों की बात करता हूं। अपने लोगों के अधिकारों की बात करता हूं इसलिए नेताओं को मिर्ची लगती है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री सिंगार ने कहा कि कितने केस लगा दिए हैं मुझ पर लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। जंगल का शेर हूं, शिकार करना मुझे आता है। इस बयान के बाद निश्चित तौर पर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus