शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में चाकूबाजी के दो आरोपियों का खमतराई पुलिस ने मुंडन कराकर जुलूस निकाला. गिरफ्तार आरोपियों का अपराध से पुराना रिश्ता बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, खमतराई पुलिस ने आरोपियों का उसी इलाके में निकाला है, जहाँ उन लोगों चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके साथ उन बस्तियों से होते हुए घर तक ले गई, जहां आरोपियों का खौफ था. जिले में यह सालों बाद देखने को मिला कि पुलिस किसी आरोपियों का मुंडन कर उसका जुलूस निकाला हो, जिससे उस इलाके में आम लोगों के बीच उनका खौफ खत्म हो सके.
भनपुरी इलाके में चाकूबाजी की वारदात के बाद आरोपियों का पुराना रिकार्ड भी निकाला गया है. आरोपी भरत वर्मा के खिलाफ खमतराई थाना में हत्या के प्रयास के 2 मामले, लूट के 1, चोरी के 1, आबकारी के 2 और गाली गालौज मारपीट के 7 मामले दर्ज है, वहीं साथ ही जागेश्वर उर्फ जग्गा के विरुद्ध हत्या के प्रयास के 2, आर्म्स एक्ट के 3, मारपीट गाली गालौज के 5, छेड़खानी और जुआ एक्ट के 1-1 मामले दर्ज है. मामले में तीसरा आरोपी सिद्धार्थ फरार है.
इसे भी पढ़ें : राजधानी में फिर रक्त रंजिश: जब कट्टे से मिस्फायर हुई गोली, तो पेट में घुसा दिया चाकू, हालत गंभीर और 2 आरोपी गिरफ्तार…
देखिए वीडियो :