रायपुर। चोरों के हौंसले इन दिनों प्रदेश की राजधानी रायपुर में कितने बुलंद हैं. यह इसी से समझ सकते हैं कि दिन दहाड़े सबकी मौजूदगी में एक चोर ने एक मोबाइल सर्विस सेंटर से नया मोबाइल पार कर दिया. लेकिन उसकी यह हिमाक़त सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मामला तेलाबांधा थाना क्षेत्र का है. तेलीबांधा तालाब के सामने सैमसंग कंपनी का सर्विस सेंटर स्थित है. सर्विस सेंटर के संचालक अनुपम बनी के अनुसार चोरी की घटना 13 सितंबर शाम 6 बजे की आसपास की है. एक व्यक्ति सर्विस सेंटर में आने के बाद सीधे काउंटर नंबर 4 में गया. उस काउंटर में उस दौरान कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसी का आरोपी ने फायदा उठाया और चार्जिंग में लगे सैमसंग कंपनी का नया s8 मोबाइल को पार कर लिया. संचालक के अनुसार जिस मोबाइल को उस व्यक्ति ने पार किया उसे कुछ देर पहले ही बॉक्स से ओपन किया गया था. 14 तारीख को मामले की एफआईआर तेलीबांधा थानाम में कराई गई.
देखिये वीडियो