रवि गोयल,जांजगीर। जिले के पामगढ़ में आज कर्ज से परेशान एक युवक ने 100 फीट से अधिक ऊचे मोबाईल टॉवर से छलाँग लगा दी. जिससे युवक की मौत हो गई. युवक ने टॉवर में चढ़ कर लोगों को अपनी परेशानी भी बताई थी. युवक के परिजन और पुलिस के अधिकारी सभी ने उसे कर्ज से मुक्ति दिलाने का काफी आश्वासन दिया, लेकिन युवक नहीं माना है और छलांग लगा दी. घटना के बाद घायल युवक को तत्काल हॉस्पिटल ले कर गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक पामगढ़ का रहने वाला प्रकाश कुर्रे है.
मृतक की माँ सहोद्रा बाई ने बताया कि मृतक भाईयो में सबसे बड़ा था, पति के मौत के बाद खेत उसके नाम पपर आ गया था. जिसे उसने किसी के पास बिना किसी को बताए गिरवी रख दिया. वर्तमान में धान बेचने के लिए जब पर्ची की जरूरत पड़ी, तो यह बात खुलकर सामने आई. जिसके बाद से युवक परेशान रहने लगा और खाना पीना सब बंद कर दिया था. आज दोपहर 3.30 बजे के आसपास घर के सामने बने टॉवर पर युवक चढ़ गया, उसे बचाने के लिए 2 युवक और चढ़े जिसमें 1 दोस्त और 1 भाई था, लेकिन दोनों उसे बचाने में असफल रहे. उसकी माँ ने भी कहा की कर्जा हम छूट देंगे, लेकिन वह नहीं माना और छलाँग लगा दी.
https://youtu.be/eN6i99A_hv4