रायपुर. सीबीआई को राज्य में जांच की अनुमति नहीं दिए जाने के राज्य सरकार के निर्णय पर सियासी टकराव शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इसे सीधे भूपेश बघेल सरकार में आत्मविश्वास की कमी बता दिया है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विषय पर लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार में परिवर्तन हुए एक महीने नहीं हुआ है. लेकिन जिस तरह से सीबीआई को लेकर राज्य सरकार ने अनुमति वापस ली है, वह एक राष्ट्रीय पार्टी का चरित्र और आचरण उसमें दिखाई नहीं दे रहा है. वास्तव में संघीय ढांचे का सम्मान करना चाहिए. दरअसल, आत्मविश्वास की कमी और अन्य कई मामलों को लेकर अनुमति वापस ली गई है. सरकार को बड़ा मन बनाकर काम करने की जरूरत है. जो लोगों के बीच दिखना चाहिए.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mOOsLxWy7lQ[/embedyt]