जीतेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार की सुबह हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. राजिम में एक इनोवा कार में सवार संदिग्धों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. तस्करों ने पहले पुलिस की स्कॉर्पियो को टक्कर मारी और तेज रफ्तार से भागते हुए मालगांव चौक पर खड़ी बाइक को भी ठोक दिया. लेकिन पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर इनोवा कार को वहीं रोका और 2 गांजा तस्करों को धर दबोचा. हालांकि इस दौरान कार चालक पहाड़ियों की ओर भाग निकला. इस दौरान पुलिस ने कार से लगभग 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है.


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इनोवा इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल हो रहा था. देखने वालों को यह किसी फिल्मी सीन की तरह लग रहा था. लेकिन गरियाबंद पुलिस ने छुरा से मालगांव तक लगातार पीछा किया और आखिरकार आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस की जांच में इनोवा कार से लगभग 2 क्विंटल गांजा बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बरामद गांजा और इनावा कार जब्त कर लिया है. ]
देखें वीडियो:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक