गरियाबंद। आखिरकार रेस्क्यू किया गया हाथी का बच्चा अपने झुंड में शामिल हो गया. शुक्रवार को फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बनगंवा के समीप जन्म लेने के बाद हाथी का बच्चा दलदल में फंस गया था, जिसे वन विभाग के अमले ने घंटों की मशक्कत के बाद निकाला था.
फिंगेश्वर के ग्राम बनगंवा के समीप खेत में हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया, जो कीचड़ में फंस गया था. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में 20 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. वन विभाग को सूचना मिली थी हाथी का शावक दलदल में फंस गया है. वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो हाथियों का झुंड शावक को घेरकर खड़ा था. बच्चे को बचाने के लिए किसी प्रकार से हाथियों को वहां से हटाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नन्हे शावक को निकाला गया.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mvv-v47AzFg[/embedyt]
डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि उस समय दल नन्हे शावक को छोड़कर वहां से निकल गया था. लेकिन ये हाथियों की प्रवृत्ति होती है कि वे अपने बच्चे को लेने वापस लौटते हैं. कल देर रात फिर वो दल गांव के करीब वापस लौटा और अपने साथ नन्हे शावक को ले गया. इस प्रकार से इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन का अंजाम भी सफल रहा.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=X2LPy9JwCFA[/embedyt]
दलदल में फंसे हाथी के बच्चे के सफल रेस्क्यू किए जाने पर वन विभाग की टीम की सराहना हो रही है. विधायक अमितेश शुक्ला भी नन्हे हाथी को देखने पहुंचे और सफल रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम की सराहना. वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी टीम की सराहना की.