रायपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू स्थानीय ग्रामीणों सहित धरने पर बैठ गए. पूर्व मंत्री के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी लगते ही एसडीएम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि मतदान का समय समाप्त होने के बाद ग्रामीणों को बाहर कर दिया गया. जिसकी वजह से अभनपुर विधानसभा स्थित गोबरा नवापारा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 के बूथ क्रमांक1 में ग्रामीण नाराज हो गए और धरने पर बैठ गए.
उसी दौरान पूर्व मंत्री भी वहां पर पहुंच गए और वे भी उनके साथ धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंचे एसडीएम के साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और ग्रामीणों को वोट डालने की अनुमति दी गई. जिसके बाद धरना समाप्त हो गया.