रायपुर। रायगढ़ जिला के थाना भूपदेवपुर के ग्राम डोगाढ़केल निवासी खेमकुमार साहू ने अपनी दो बेटियों – ताक्षी साहू और मनीषा साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है. अब दोनों गुमशुदा बेटियों का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने पिता और घरवालों पर गलत कामों में ढकलने का आरोप लगाते हुए अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ने की बात कही है. लड़कियों ने वीडियो को ही अपना बयान बताते हुए रायगढ़ एसपी और भूपदेवपुर टीआई से रिपोर्ट को खारिज करने की मांग की है.

ताक्षी और मनीषा साहू ने वीडियो के जरिए अपनी सुरक्षा के लिए विनती करते हुए कहा कि उनके पिता हमसे गलत काम करना चाहते थे. अपने घर वालों के कारण तंग आ चुके थे. पूरे गांव में उनके चरित्र के बारे में हल्ला है. वे अपने मतलब के लिए हमें भी इस्तेमाल करना चाहते थे. वे चाहते थे पैसा मिले, ऐसा घटिया काम करें, बड़े-बड़े लोगों के साथ मिले, उनकी इच्छा पूरी करें, जब हम ऐसा नहीं कर पाते थे  तो वे हमें प्रताड़ित करते थे, मारते थे, पिटते थे. हम ऐसे थोड़ी कदम उठा लेंगे, हम कुछ आध्यात्म से कुछ सीखे हैं, हम इन कामों में लगकर अपना जीवन बर्बाद नहीं कर सकते थे. मनीषा ने बताया कि उसका भाई उसे जान से मारने वाला था. हमारे पास कोई उपाय नहीं था. अपने मामा छत्रपाल साहू को कंस मामा बताते हुए कहा कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की. घरवालों ने जीना हराम कर दिया था, ऐसे में कोई उपाय नहीं था. जैसे-तैसे रातो-रात वहां से जान बचाकर भागे हैं. हम स्वावलंबी बनेंगे, पढ़ेंगे-लिखेंगे, हम घर जाकर अपना जीवन बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने रायगढ़ एसपी और भूपदेवपुर थाना टीआई से वीडियो को ही बयान मानते हुए पिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट को अस्वीकार करने की बात कही है.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qFTY6nnBtPE[/embedyt]