![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एम्स पहुंची. एम्स में राज्यपाल ने कोरोना से बचाव के मद्देनजर कोरोना का टीका लगवाया. इस दौरान एम्स रायपुर के निदेशक डॉक्टर एम. नितिन नागरकर मौजूद रहे.
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कोरोना टीका लगाने के बाद डॉक्टर्स और उनके टीम का आभार व्यक्त किया. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका बहुत जरूरी है. मैं प्रदेश के सभी लोगों से अपील करती हूं. वे टीका अवश्य लगवाएं.
सीएम समेत मंत्रिमंडल से की ये अपील
एम्स रायपुर में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि लोगों में को-वैक्सीन के प्रति जागरूता और विश्वास बढ़ाना है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को भी वैक्सीन लगवाना चाहिए. ताकि लोग जागरूक होंगे. हम कोरोना को मात दे सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आए थे कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत राजस्व मंत्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग समेत मंत्रिमंडल में हड़कंप मच गया था. अब राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मंत्रियों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की है.
देखें वीडियो …