शिवम मिश्रा, रायपुर। गली-गली में आसानी से मिलने वाले सस्ते से लेकर महंगे नशा.. ऐसे नशों की लत और उस पर रफ्तार का जूनून राजधानी में रहने वाले युवाओं के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। राजधानी में रईस युवाओं के इन्हीं शौक का खामियाजा अक्सर बेगुनाह भुगत रहे हैं। बावजूद उसके इन पर लगाम लगाने की कोई भी पहल नजर नहीं आ रही है.
ऐसा ही कुछ मामला एक बार फिर देखने खम्हारडीह थाना क्षेत्र में देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार ने कांग्रेस के राजीव भवन के बाहर बने ठेले-खोमचों के साथ ही भवन की दीवार को अपने चपेट में ले लिया। गनीमत यह थी कि हादसा रात के 12 बजे के बाद का है जिसकी वजह से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पुलिस के मुताबिक तीन युवक नशे में धुत्त होकर अपनी ह्यून्डई कंपनी की ग्रैंड आई 10 कार में सवार होकर शंकर नगर चौक से राजीव भवन की ओर तेज रफ्तार में जा रहे थे। गाड़ी तेज रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और राजीव भवन के बाहर स्थित ठेले-गुमटियों को तोड़ते हुए उसके भीतर जा घुसी। एयर बैग खुलने से कार में सवार युवक हिमांशु, मनोज और सुरेश को हल्की चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
आपको बता दें पखवाड़ा भर पहले एक बिल्डर के नशेड़ी पुत्र ने अपनी तेज रफ्तार मर्सडीज कार से टीयूवी गाड़ी को चपेट में ले लिया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मर्सडीज कार का सामने का चक्का उखड़कर फेंका गया था। कार में रईसजादे के साथ ही उसकी दो महिला मित्र भी सवार थी सभी के सभी नशे में धुत्त थे। एयर बैग्स खुलने से सभी को सिर्फ हल्की चोंटे ही आई थी। इस मामले में पुलिस ने रसूखदार रईसजादे के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस का कहना था कि किसी ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
देखिये वीडियो …
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3nJVUZHhFYU[/embedyt]