रायबरेली. यूपी के रायबरेली में आम आदमी पार्टी(आप) विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. स्याही फेंकते ही वह व्यक्ति भाग निकला जिसके पीछा करने खुद विधायक सोमनाथ भारती ने उसके पीछे दौड़ लगा दी. पुलिस ने किसी तरीके से भीड़ से बचाकर युवक बाहर निकाला और थाने ले गई.
सोमनाथ भारती इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। रायबरेली में आज सोमनाथ भारती की यूपी पुलिस के साथ कहासुनी में उलझे थे। तभी उनपर पास में खड़े युवक ने उनपर स्याही फेंक दी. स्याही कांड के बाद विधायक सोमनाथ और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई. विधायक ने इस दौरान यूपी सरकार को जमकर कोसा. इस बीच पुलिस लगातार विधायक को समझाते रही.
इस घटना के बाद उन्हें सिंचाई विभाग के गेस्टहाउस में रोक लिया गया है। आम आदमी पार्टी ने इस हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है.
इस मामले में सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी पर लगाए आरोप हैं.
आदित्यनाथ सरकार की तानाशाही चरम पर है @AamAadmiParty ने स्कूल,अस्पताल की बदहाली का सवाल उठाया तो आदित्यनाथ जी ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया पूर्व मंत्री व विधायक @attorneybharti पर रायबरेली में भाजपाईयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। pic.twitter.com/WJDwVzCjxh
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 11, 2021
इस घटना के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने ट्विट कर कहा है कि यूपी में योगी सरकार की तानाशाही चरम पर है। संजय सिंह ने कहा कि ‘AAP ने जब स्कूल, अस्पताल की बदहाली का सवाल उठाया तो आदित्यनाथ ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया.
देखिये वीडियो …