Azerbaijan Airlines Plane Crash in Kazakhstan: कजाकिस्तान में बुधवार को क्रैश हुए अजरबैजान एयरलाइंस विमान के अंदर का वीडियो सामने आया है। इस घटना में 42 लोगों की मौत हो गई थी। इस भयावह हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो एक सर्वाइवर यात्री का है।

Iqra Hasan Marriage: बला की खूबसूरत सांसद इकरा हसन चौधरी करने वाली हैं शादी, जानें कैसा होगा इनके सपनों का राजकुमार, कैमरे पर दे दिया जवाब

विमान में सवार एक शख्स ने हादसे के बाद के मंजर को फोन से रिकॉर्ड किया है। वीडियो में केबिन के अंदर की बुरी हालत देखी जा सकती है। कई लोग विमान में गिरे हुए हैं और खुद को घसीटते नजर आ रहे हैं। विमान के अंदर के विजुअल में नजर आ रहा है कि सीटें पूरी तरह से टूट गई हैं, सारा सामान यहां-वहां फैला हुआ है। 

‘दलित’ होगा BJP का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष!, तलाश हुई तेज, इन नेताओं का नाम सबसे आगे, जानिए इसके पीछे के राजनीति समीकरण- BJP National President

घटना के एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान में प्लेन आग को बुझाया जा रहा है। आग बुझने के बाद कुछ लोग प्लेन से बाहर निकल रहे हैं, जो पूरी तरह से बदहवास हैं। रेस्क्यू टीम विमान में फंसे दूसरे यात्रियों को वहां से निकालती दिखती है।

COVID Vaccine: कोरोना वैक्सीन नहीं, युवाओं की अचानक मौत के पीछे ये 5 कारण हैं जिम्मेदार, ICMR की रिसर्च में हुआ खुलासा

बता दें कि यह हादसा प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हुआ था। लैंडिंग के वक्त विमान में आग लग गई और ये दो हिस्सों में टूट गया था। यह मंजर इतना खौफनाक था कि हादसे के बाद काफी दूर तक यात्रियों के शव बिखर गए थे। घायल मदद के लिए चिल्लाते नजर आ रहे थे।

Gay Serial Killer: समलैंगिक सीरियल किलर ने 10 मर्दों से संबंध बनाने के बाद मार डाला, लाश के पैर छूकर माफी भी मांगता, पढ़े ये दिल दहला देने वाली कहानी

फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने विमान के मूवमेंट का मैप भी जारी किया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विमान को पानी में तैरती मछलियों की तरह हवा में ही ऊपर-नीचे जाते देखा गया। फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स ने विमान के मूवमेंट का मैप भी जारी किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह विमान ने हवा में अपना नियंत्रण खो दिया था। जानकारी के मुताबिक 5 क्रू मेंबर समेत विमान में 72 यात्री सवार थे। इनमें 42 यात्री की मौत हो गई। वहीं 30 लोग बच गए।

You tuber Zara Dar: जारा डार इस प्लेटफॉर्म से कर रहीं बंपर कमाई, छोड़ी PhD की पढ़ाई, जानें इस प्लेटफार्म से आप भी कैसे कर सकते हैं कमाई?

पक्षी से टक्कर के बाद हुआ हादसा

मालूम हो कि अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट एम्ब्रेयर E190AR ने बाकू एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार 6.28 बजे उड़ान भरी थी। प्लेन को रूस के चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट पर लैंड करना था। हालांकि, उड़ान के कुछ देर बाद ही इसकी टक्कर पक्षी से हो गई।

‘मम्मी! वैन वाले ड्राइवर अंकल गंदे हैं…,’ 4 साल के मासूम ने बताई पूरी बात तो भागकर थाने पहुंचे मां बाप- Sexual assault With 4 year Old Innocent

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m