SpiceJet की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट रविवार को हादसे का शिकार होते होते बच गया. खराब मौसम के चलते अचानक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट में लैंडिंग कराई गई. इस दौरान विमान में सवार कम से कम 12 यात्री घायल हो गए. उन्ही यात्रियों में से किसी एक ने ट्वीटर में वीडियों डाला है. देखिए आप भी..
वीडियो में SpiceJet Flight के फर्श पर चीजें इधर उधर बिखरी हुई है. कुछ लोग मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे हैं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑक्सीजन मास्क लटक रहे हैं और यहां तक कि केबिन बैगेज भी यात्रियों के ऊपर आ गिरा. इसके साथ ही एयरहोस्टेस को यात्रियों को शांत कराने की कोशिश कर रही है.
इसे भी देखे – शवरमा रोल खाने से 16 साल की लड़की की मौत, जांच के बाद दुकान सील…
हादसे के बाद स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 संचालित करने के दौरान एयरपोर्ट पर उतर रहा था, तभी उसे समय खराब मौसम का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आईं. प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्गापुर में उतरने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी गई. उन्होंने कहा, ‘स्पाइसजेट इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त करता है और वह घायलों को हरंसभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक