वैभव बेमेतरिहा/ रेखराम, रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय क्या पार्टी से नाराज चल रहे हैं? आखिर ऐसी कौन सी बात है जो वो नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से मिलकर कहना चाहते हैं। ऐसा क्या हुआ कि आज वो प्रदेश प्रभारी से मिलने भाजपा कार्यालय पहुंचे और उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। ऐसा क्या हुआ कि वो बैठक में जाने के लिए बैठक स्थल तक पहुंचे लेकिन मन ही मन कुछ बुदबुदाते हुए उल्टे पांव लौट आए। जिन्होंने भी उस वक्त इस दृश्य को देखा और चेहरे के भाव को समझा वो यही सोच रहे थे कि क्या नंद कुमार साय किसी बात से खफा हैं। वीडियो को देखने पर तो कुछ ऐसा ही लगता है।

हालांकि फोन पर जब उनसे बात हुई तो उन्होंने किसी भी तरह की नाराजगी से साफ तौर पर इंकार कर दिया। लेकिन वे बार-बार यही कहते रहे कि बैठक विशेष लोगों के लिए है औऱ विशेष लोग शामिल हैं, मैं क्या करता? मुझे कुछ और काम था मैं निकल आया। उन्होंने यह भी कहा कि वे नई प्रदेश प्रभारी से मिलकर कुछ बात करना चाहते हैं। कुछ विषयों को रखना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने विषय के बारे में कुछ नहीं कहा। भाजपा कार्यालय में जो दिखा और जिस तरह से साय की प्रतिक्रिया आई तो उससे तो यही लग रहा है कि वे किसी न किसी बात से दुखी या नाराज हैं।

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PPwzlOT7qUs[/embedyt]