नरेश शर्मा, रायगढ़। रायगढ़ के कापु थाना क्षेत्र में बीती रात गायों की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अंबेडकर चौक के पास तस्कर एक जर्सी गाय को सफेद रंग की टाटा सूमो से चोरी कर ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं क्षेत्र में दो और गायों की चोरी की भी घटना हुई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। घटना की सूचना पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 1 बजकर 56 मिनट पर तीन अज्ञात तस्कर टाटा सूमो वाहन से अंबेडकर चौक सतगुरु होटल के पास पहुंचे। गाड़ी का ड्राइवर वहीं रुका, जबकि तीन अन्य लोग वाहन से उतरे और उन्होंने जर्सी नस्ल की गाय को खूंटे से बंधा हुआ देखकर गाड़ी में जबरन खींच कर डाल दिया। इसके बाद आरोपी बंधनपुर धर्मजयगढ़ की ओर फरार हो गए। गाय की चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपियों की हरकत साफ दिखाई दे रही है।

सुबह पत्रकार जगदीश कुर्रे की जर्सी गाय, जो घर के बाहर खूंटे से बंधी थी, गायब पाई गई। जब खोजबीन की गई, तब पवन कुर्रे और गणेश मोरी भी आए और बताया कि उनकी भी जर्सी गाय गायब है। सीसीटीवी फुटेज जांचने पर पाया गया कि सूमो गाड़ी पर तीन अज्ञात चोरों ने एक गाय को घसीट कर जबरन गाड़ी में डाला।

जिसके बाद इस घटना की रिपोर्ट कापू थाने में दर्ज कराई गई है। इससे पहले भी गाय-भैंस चोरी की शिकायतें हुई हैं, लेकिन इस बार पत्रकार की गायों की चोरी ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि पहले कुएं सेटुल्लू पंप चोरी होने की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन घर के बाहर बंधे मूक जानवरों को जबरन वाहन में भरकर ले जाना एक बड़ी घटना है।

क्षेत्रीय गो-सेवकों और सतनामी समाज के लोगों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रात्रि में मुख्य मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए ताकि ऐसी वारदातें रोकी जा सके।

देखिये वीडियो-